लातूर में चुनावी माहौल के बीच एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। निलंगा तालुका के जिला परिषद गुट की कांग्रेस उम्मीदवार अंजना चौधरी और उनके पति सुनील चौधरी के लापता होने से जिले में सनसनी फैल गई है। कांग्रेस ने दोनों के अपहरण की आशंका जताई है।
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अभय सालुंखे ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर इस संबंध में गंभीर शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि अंजना चौधरी और उनके पति का अचानक संपर्क टूट गया है और दोनों का कोई पता नहीं चल पा रहा है।
इस घटना के बाद राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है। जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव की सरगर्मियों के बीच सामने आए इस मामले ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। औसा विधानसभा क्षेत्र के निलंगा तालुका अंतर्गत तांबाला जिला परिषद गुट से चुनाव लड़ रहीं अंजना चौधरी और उनके पति सुनील चौधरी के लापता होने से माहौल बेहद तनावपूर्ण हो गया है।
पुलिस प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। अब यह देखना अहम होगा कि इस घटना के पीछे की सच्चाई क्या है और चौधरी दंपती का पता कब तक चलता है।