अंजनगाव सुर्जी नगर परिषद उर्दू माध्यमिक विद्यालय किल्ला स्कूल में कंत्राटी पद पर 3 शिक्षकों की नियुक्ति


maharashtra urdu News
जावेद शाह 9372611767 

अंजनगाव सुर्जी नगर परिषद मुख्याधिकारी विजय लोहकरे ने दिये आदेश किल्ला शाळा व्यवस्थापन समिती तथा अंजनगाव सुर्जी शहर के सामाजिक कार्यकर्ताओं की प्रयासों को मिली सफलता 
अंजनगाव सुर्जी के नगर परिषद उर्दू माध्यमिक विद्यालय किल्ला स्कूल में काफी दिनों से रिक्त स्थानों पर शिक्षकों की जरूरत थीं इसलिए बच्चों की पढ़ाई का नुकसान ना हो इस मामले को गंभीरता से लेते हुए व्यवस्थापन समिती और शहर के सभी सामाजिक कार्यकर्ता  कोशिशों में लगे हुए थे सभी की मेहनत और कोशिशों को कामयाबियां हासिल हुई अंजनगाव सुर्जी नगर परिषद मुख्याधिकारी तथा उपमुख्याधिकारी गोविंद त्रिपुरारी ने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए तिन शिक्षकों की नियुक्ति के आदेश पारित किए हैं... कंत्राट पध्दती पर शिक्षकों को किल्ला स्कूल पर आदेश की प्रत देतें हुए व्यवस्थापन समिती के सचिव तथा मुख्याध्यापक चोपडे सर, अध्यक्ष आसिफ मंसूरी उपाध्यक्ष नाजीम खतीब , सदस्य मिर्झा ज़हीर बेग, शिक्षक प्रतिनिधी ज़हीर कुरेशी सर, सैय्यद नाजीम सर, एहतेशाम काझी, तारीक सर, अब्दुल कलीम सर, इम्रान बाबु सहाब इस मौके पर मौजूद थे ...
Maharashtra Urdu News
Maharashtra Urdu News