लातूर जिले की शिक्षा क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण; मादिया सय्यद का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों सत्कार

MAHARASHTRA URDU & HINDI NEWS 
जावेद शाह 9372611767 

लातूर जिले की बेटी मादिया खदीर सय्यद ने अपनी छोटी उम्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। जुलाई 2025 में आयोजित अखिल भारतीय व्यवसाय परीक्षा (ITI) में पूरे देश में दूसरा स्थान प्राप्त कर उसने लातूर ही नहीं, बल्कि पूरे भारत का नाम रोशन किया।

आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के हाथों मादिया सय्यद का भव्य सत्कार किया गया। यह क्षण केवल मादिया का नहीं, बल्कि पूरे महाराष्ट्र और देश का गर्व का पल बन गया है।

बांधकाम मज़दूर पिता के परिश्रम और माँ के प्रोत्साहन से आगे बढ़ी इस होनहार बेटी ने आज हजारों युवाओं को प्रेरणा दी है।
लातूर जिले के रेणापुर का नाम राष्ट्रीय पटल पर उज्जवल करने वाली इस  बेटी को उसके आगे के शिक्षण और जीवन मार्ग के लिए ढेरों शुभकामनाएँ मिल रही है... 
Maharashtra Urdu News
Maharashtra Urdu News