बुलढाणा जिले के बावनबिर गांव में देवी विसर्जन की शोभायात्रा के दौरान पथराव, 20 से 25 लोग घायल,फिलहाल गाव मे शांतता

महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के संग्रामपुर तहसील स्थित बावनबिर गांव में देवी विसर्जन की शोभायात्रा के दौरान तनावपूर्ण माहौल बन गया जब कुछ अज्ञात लोगों ने पथराव किया। इस घटना में कई लोग घायल हो गए, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पथराव की घटना के चलते विसर्जन की शोभायात्रा बीच रास्ते में ही रोक दी गई। सूचना मिलते ही बुलढाणा जिला पोलीस अधीक्षक निलेश तांबे, सोनाला थाना पुलिस और तामगाव पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया घटना की गंभीरता को देखते हुए जलगांव जामोद के विधायक संजय कुटे भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय नागरिकों से संवाद कर माहौल को शांत किया। उनकी पहल से स्थिति सामान्य हुई और देर रात करीब 4 बजे देवी का विसर्जन शांतिपूर्वक संपन्न कराया गया फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पथराव करने वालों की तलाश जारी है...
Maharashtra Urdu News
Maharashtra Urdu News