नलों में आ रहा पीला व बदबूदार पानी कैसे पीएं, पानी लेकर अधिकारियों के पास पहुंचे क्रांती ग्रुप के लोग
अमरावती ज़िले के अंजनगांव सुरजी शहर में पिछले कुछ दिनों से गंदे और बदबूदार पानी की आपूर्ति हो रही है जिससे शहर के नागरिकों के स्वास्थ्य को खतरा है इसलिए इस विषय की तक्रार करने गये नागरिकों को जब अधिकारी दप्तर मे नही मिले तो तक्रारकर्ता व्दारा दप्तर में मौजूद कर्मचारियों को निवेदन दिया गया
क्रांती ग्रुप ने मिडीया को बताया है की कई दिनों से गंदा पानी आने के बाद भी नहीं दिया जा रहा ध्यान
अंजनगाव सुर्जी शहर में इन दिनों नलों में पीने लायक पानी नहीं आ रहा है। कई दिनों से पेयजल सप्लाई में पीला व मटमेला बदबूदार पानी आ रहा है। ऐसे में लोग बीमार हो रहे हैं समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो ये परेशानी ज्यादा बढ़ सकती है। शहर के कुरेश नगर, बुधवारा, आदि मोहल्लों में कई दिनों से गंदे पानी की शिकायत मोहल्लेवासी कर रहे हैं। इसी विषय को लेकर क्रांती ग्रुप के कार्यकर्ता जलदाय विभाग कार्यालय पहुंचे और गंदे पानी से भरी बोतले दप्तर में मौजूद कर्मचारी को थमाकर बोले ये लो साहब इस पानी को पियो। ऐसा पानी आ रहा नलों में ऐसे पानी को कैसे पीएं कई दिनों से ऐसा ही गंदा व बदबूदार पानी आ रहा है अगर ऐसा ही पानी पीते रहे तो उल्टी-दस्त के शिकार हो जाएंगे मोहल्ले में हैजा फैल जाएगा
- संवाददाता जावेद शाह -