अंजनगाव सुर्जी नगर परिषद की जुनी इमारत हुई जर्जर कभी भी हो सकता है हादसा...
अंजनगाव सुर्जी कि नगर परिषद हमेशा सुर्खियों मे रही है इस नगर परिषद का डंका अमरावती जिल्हाधिकारी कार्यालय मे हमेशा बजता रहा है हाल हि मे नगर परिषद अंजनगांव सुर्जी कि जूनि ईमारत जर्जर होने कि शिकायत स्थानीय नगरीकों ने नगर परिषद से कि है.
शिकायत में बताया गया है कि नगर परिषद अंजनगांव सुर्जी की जूनी ईमारत 1964 मे मिट्टी के बांधकाम से बनाई गई थी और इसीपर सिंलेब डाला गया था उसके बाद आज तक इस इमारत में कोई रिपेयरिंग नहि कि गई है ये इमारत पुरी तरह बिनाकाम की खाली पड़ी हुई है इस जूनी ईमारत के पास पड़ोस में काफी आबादी है और छोटे बच्चो का सरकारी स्कूल भी है ये जर्जर ईमारत अगर गिरती है तो पड़ोसियों को काफि नुकसान होने कि संभावना जताई जा रही है.
और बड़ी दुर्घटना होने से नकार नही जा सकता है देखना ये है की नगर परिषद इस ओर पहले ध्यान देती है या इमारत गिरकर हादसा पहले होता है ये देखने वाली बात होगी...