अंजनगाव सुर्जी शहर भू-माफियाओं की राह पर

 अंजनगाव सुर्जी शहर में भू-माफियाओं की राह पर लेआउट बनाने का गोरखधंधा जोरो पर 

अंजनगाव सुर्जी शहर में भू-माफियाओं की राह पर लेआउट बनाने का गोरखधंधा जोरो पर


फ्लाट लेआउट अनुमती देने के पूर्व फ्लाटों में रास्ते नालियां स्ट्रीट लाइट सौंदर्य करण व अन्य सुविधा उपलब्ध कराना अत्यंत आवश्यक है परंतु अंजनगाव सुर्जी शहर के दर्यापूर मार्ग स्थित कृष्णजी खेत सर्वे नंबर 99/2 

दर्यापूर रोड पर इस लेआउट से संपूर्ण सुविधाएं पुरी तरह गायब है पहले जैसा खेत आज भी वैसा ही खेत है मात्र राजस्व उपविभागीय कार्यालय दर्यापूर के कागजों पर लेआउट दिखाया जा रहा है फ्लाट लेआउट के पूर्व ग्राम पंचायत कार्यालय हातोड़ा व्दारा न हरकत प्रमाणपत्र लेआउट फ्लाटों से संपूर्ण सुविधा गायब होने पर भी दिया गया है जो एक गंभीर विषय है इस ओर प्रशासन ने ध्यान देना चाहिये

अंजनगाव सुर्जी शहर के दर्यापूर मार्ग स्थित कृष्णजी खेत सर्वे क्रमांक 99/2 ग्राम पंचायत हातोड़ा की देख रेख में आता है इस खेत में वर्ष 2018 में फ्लाट लेआऊट की अनुमति मिली थी परंतु राजस्व विभागीय कार्यालय में फ्लाट लेआउट का घोटाला सामने आया था जिस के कारण यह लेआउट की अनुमति रद्द की गई थी जिस से दर्यापुर तथा अंजनगांव तहसील के भू-माफियाओं को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा था परंतु आच्श्रर्य तो इस बात का है की उसी खेत सर्वे क्रमांक 99/2 में नियम को ताक पर रखकर फिर से प्लाट लेआउट की राजस्व उपविभागीय कार्यालय दर्यापूर व्दारा अनुमति मिली है जबकी फ्लाट लेआउट के पूर्व रास्ते, नालियां, स्ट्रीट लाइट अन्य सुविधा उपलब्ध कराना जरूरी है किंतु यह सब नदारद रहने पर भी नियम को ताक पर रखकर फर्जीवाड़ा कर भू-माफियाओं के इशारे पर लेआउट को अनुमति देने का किसानों ने आरोप लगाया है

Maharashtra Urdu News
Maharashtra Urdu News